Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale: तो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि बिहार जमीन का केवाला कैसे निकाला जाए । यदि आपके पास भी जमीन है और आपको केवाला निकलवाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढ़ेंगे । और आपको इसकी पूरी जानकारी में विस्तार में बता दूंगा ।
अगर आपको बिहार जमीन का केवाला निकालना है तो आपको अपने राज्य, जिला ,अनुमंडल ,गांव ,मौजा जमाबंदी नंबर ,प्लाट संख्या या फिर रजिस्टर नंबर की जानकारी अपने साथ रखना होगा । अगर आपके पास यह सब चीज उपलब्ध है और अपडेटेड है तो आप आसानी से अपना केवाला निकाल सकते हैं । और मैं आपको एक लिंक भी प्रोवाइड करा दूंगा जिससे आप आसानी से अपने जमीन का केवाला निकाल पाएंगे ।
क्या आप जानते हैं कि जमीन का केवाला क्या होता है?:
तो मैं आपको आज जमीन के केवाला के बारे में पूरी विस्तार में जानकारी दूंगा कि आखिर क्या होता है जमीन का केवाला और कैसे इसे निकाला जाता है ।
जब कभी भी आप जमीन खरीदते हैं तो सबसे पहले उस जमीन को आप देखते हैं फिर उसकी जांच करते हैं और सभी चीजों को देखने के बाद आप उस जमीन की रजिस्ट्री कराते हैं । रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको रजिस्ट्री ऑफिस से केवाला मिलता है । उसके बाद अगला स्टेप रिक्वेस्ट को रिजेक्ट करना है और शीर्षक अस्वीकार होने पर आप की भूमि की खरीद को पूर्ण माना जाता है ।
Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale :
अगर आपके पास जमीन है और आप उस जमीन का केवाला निकालना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में पूरी तरीके से जान पाएंगे कि कैसे जमीन का केवाला निकाला जाए और खुद ही कैसे उसे निकाल पाए । मैं आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी विस्तार में बता दूंगा ।
जमीन का केवाला निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य और जिला और अनुमंडल और गांव और मौजा और जमाबंदी नंबर और प्लॉट नंबर की जानकारी पूर्ण रूप से होनी चाहिए और यह सब चीज अपडेट होनी चाहिए । तभी आप बिना कठिनाई के अपने जमीन पर केवाला आसानी से निकाल पाएंगे ।
Bihar Jamin Ka Kewala Nikalne की फुल प्रोसेस :
यदि आप अपनी जमीन का केवाला निकालना चाहते हैं तो मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपनी जमीन का कवाला बिल्कुल आसानी से निकाल सकते हैं ।
- Step 1:-बिहार जमीन का केवाला निकालने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा ।
- Step 2:- होम पेज पर आने के बाद पब्लिक लॉगिन का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- Step 3:- इसके बाद आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा और उस पर आपको क्लिक करना होगा
- Step 4:- उसके बाद आपको पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- Step 5:- इसके बाद आपको पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और फिर उस पोर्टल पर लॉग इन करना होगा ।
- Step 6:- अब आपके सामने मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा ।
- Step 7:- सारी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको सर्च क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- Step 8:- अब आपको यहां जिस टेरेन को डाउनलोड करना है उसके बगल में पीडीएफ लोगों पर क्लिक करना होगा ।
- Step 9:- क्लिक करने के बाद आपके सामने के आपके जमीन का केवाला खुल जाएगा ।
अब आप उसे अपनी सुरक्षा के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल ले ।
Also Read:-