सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति एक सांड के ऊपर बैठकर सवारी कर रहा है और घोड़े की सवारी के जैसा महसूस कर रहा है । इस वीडियो में देखा जा रहा है कि वह काफी आनंदित है और खुश है इस सवारी से । स्कूटी से जा रहे व्यक्ति ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है ।
Viral video on social media :
इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि रात के वक्त में एक युवक सांड के ऊपर बैठा हुआ है और सांड काफी तेजी से दौड़ रहा है । यह दृश्य ऐसा लग रहा था कि जैसे व्यक्ति घोड़े के ऊपर बैठा हुआ है । सांड की सवारी कर रहा व्यक्ति तेज तेज नारे लगा रहा है और निडर होकर सवारी का आनंद ले रहा है ।
कबीरा तेरे देश में भांति-भांति के लोग!…🧐@aditytiwarilive @iRoyalBhumihar pic.twitter.com/30T1pGUiMg
— कुमार गौरव सिंह (@copkumargaurav) May 5, 2023
यह वीडियो एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है जिसमें कुछ दूर जाने के बाद सांड एक गली में मुड़ जाता है । दौरान व्यक्ति जो सांड के ऊपर सवारी कर रहा है वह जोर-जोर से जयकारा लगा रहा है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है । और एक अच्छी बात यह है सांड के ऊपर बैठा हुआ जो व्यक्ति करतब जहां पर दिखा रहा था वहां ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी ।
जोर जोर से लगा रहा नारे :
सांड के ऊपर सवारी कर रहा व्यक्ति काफी आनंद ले रहा था उस सवारी का और जोर-जोर से ” कैलाशपति नाथ की जय ” के नारे लगा रहा था । इस वीडियो को देख लो काफी ज्यादा हंस रहे हैं और मजे ले रहे हैं ।