ANM Course Details in Hindi 2023 | एएनएम कोर्स Full Form क्या है

आज का लेख ANM Course Details In Hindi उन गर्ल स्टूडेंट के लिए खास होने वाली है, जो मेडिकल क्षेत्र में नर्स बनना चाहतीं हैं। अगर आप 12 वीं के बाद नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए ANM Nursing Course एक अच्छा विकल्प हो सकता है। एएनएम कोर्स की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है। 

लेख में एएनएम कोर्स से संबंधित निम्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई है।

  • ANM कोर्स क्या है
  • एएनएम का फूल फॉर्म क्या होता है
  • एएनएम के लिए योग्यता क्या है
  • एएनएम में एडमिशन कैसे लें
  • एएनएम कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज
  • एएनएम की अवधि कितनी है
  • एएनएम कोर्स के बाद कैरियर विकल्प
  • एएनएम के बाद जॉब के विकल्प
  • एएनएम के बाद सैलरी कितनी होती है

इसके अलावा कोर्स से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने वाली है। तो आइए जानते हैं ANM कोर्स को विस्तार से।

ANM Full Form Details (एएनएम का फूल फॉर्म क्या है)

एएनएम का फूल फॉर्म Auxiliary Nurse Midwifery होता है। हिंदी में इस कोर्स को सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स कहा जाता है। सरल भाषा में समझें तो इस कोर्स को करने के बाद नर्स या सहायक नर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है।

What is ANM Course Details In Hindi (एएनएम कोर्स क्या है)

ANM Course चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित डिप्लोमा कोर्स है। जो खास कर नर्स बनने के लिए किया जाता है। यह कोर्स सिर्फ महिलाएं ही कर सकती है। ANM कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट को सहायक नर्स बनने एवं उनसे जुड़ी जानकारी की शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है।

वर्तमान समय में 12 वीं के बाद ज्यादतर गर्ल मेडिकल फील्ड में जाने के लिए ANM कोर्स का ही चयन करती है। जिसके कारण इस कोर्स की काफी ज्यादा डिमांड है। इस कोर्स में उपलब्ध कैरियर विकल्प के बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी गई है।

Read Also:

ANM Course Eligibility Details In Hindi (एएनएम कोर्स के लिए योग्यता क्या है)

एएनएम कोर्स के लिए कुछ योग्यता का होना अनिवार्य है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

  • एएनएम कोर्स के लिए सिर्फ महिला ही आवेदन कर सकती हैं।
  • स्टूडेंट किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं पास होनी चाहिए।
  • 12वीं में किसी विशेष विषय का होना अनिवार्य नहीं है।
  • कुछ कॉलेजों में अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य माना जाता है।
  • स्टूडेंट की उम्र कम से कम 17 वर्ष होना चाहिए।

ऊपर दिए गए योग्यता के साथ स्टूडेंट ANM कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं। आपको बता दें कि इस कोर्स में एडमिशन के लिया स्टूडेंट को प्रवेश परीक्षा में पास होना पड़ता है।

ANM कोर्स में एडमिशन के लिए सबसे पहले स्टूडेंट को प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन देना होगा। प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है। उस मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट का नाम देखकर ही एडमिशन दिया जाता है।

कुछ राज्य स्तर के कॉलेजों या संस्थानों में 12 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार ही मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है। जिसके बाद एडमिशन दिया जाता है।

Read Also: BPT course details and scope की जानकारी in hindi

ANM Course Duration Details In Hindi (एएनएम कोर्स की अवधि कितनी होती है)

ANM कोर्स को पूरा करने में 2 साल का समय लगता है। इस कोर्स में 18 महीने के लिए स्टूडेंट को चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके बाद 6 माह की इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है। 

आपको बता दें कि इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट या स्टूडेंट के अच्छे प्रदर्शन एवं काम को देखकर उन्हें उसी हॉस्पिटल या किसी दूसरे हॉस्पिटल में जॉब के अवसर प्रदान किए जाते हैं। 

ANM Course Fees Details In Hindi (एएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है)

ANM Course fees भिन्न भिन्न कॉलेजों में भिन्न भिन्न होती है। आरक्षित वर्ग की महिला विद्यार्थी को सरकारी कॉलेज में फीस नहीं देनी पड़ती है। और बाकी जाति के महिला विद्यार्थी को फीस देनी पड़ती है। 

आपको बता दें कि सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले कम फीस ली जाती है। औसत अनुसार ANM Course fees लगभग ₹5000 से लेकर ₹10000 तक की हो सकती है।

प्राइवेट कॉलेज या निजी संस्थानों के फीस की बात करें तो उनमें लगभग ₹50000 से लेकर ₹400000 तक की फीस हो सकती है। कई कॉलेजों में स्टूडेंट को पढ़ाई के अलावा दी जाने वाली दूसरी सुविधाओं के अनुसार भी फीस निर्धारित किया जाता है।

Read Also:

Top College For ANM Course (एएनएम कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज)

पूरे भारत में कई सारे कॉलेज स्थित हैं जिनमें ANM Course आयोजित किए जाते हैं। जिनमें से उदाहरण स्वरूप कुछ नाम नीचे दिए गए हैं।

  • अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ, कोलकाता
  • बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंस
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भुवनेश्वर 
  • विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, लखनऊ
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 

उदाहरण स्वरूप दिए गए कॉलेजों की अलावा और भी कई सारे कॉलेज स्थित हैं। जिनमें आप अपनी सुविधा अनुसार एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं।

ANM Course Syllabus Details (एएनएम कोर्स सिलेबस क्या है)

एएनएम कोर्स 2 वर्षों का कोर्स है। इन 2 वर्षों में नर्सिंग से संबंधित अलग-अलग प्रकार के विषयों को पढ़ाया एवं सिखाया जाता है। ANM Course syllabus का विवरण नीचे दिया गया है।

पहला वर्ष_

  • Child Health Nursing
  • Health Promotion
  • Primary Health Care Nursing
  • Community Health Nursing

दूसरा वर्ष_

  • Midwifery
  • Health Center Management

ऊपर दिए गए सिलेबस के अनुसार लगभग सभी कॉलेजों में एएनएम कोर्स के विषयों को पढ़ाया जाता है।

Job After ANM Course Details In Hindi (एएनएम कोर्स के बाद जॉब के विकल्प क्या हैं)

एएनएम कोर्स करने के बाद स्टूडेंट के पास काफी अच्छी कैरियर विकल्प होती है। कोर्स के इंटर्नशिप में ही जॉब के अवसर प्राप्त होने लगते हैं। एएनएम कोर्स के बाद स्टूडेंट सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम्स, निजी क्लीनिक, सरकारी डिस्पेंसरी, आदि क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

एएनएम कोर्स को पूरा करने के बाद उन क्षेत्रों में मिलने वाली जॉब के पदों का विवरण नीचे दिया गया है। 

  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स
  • पोषक शिक्षक
  • स्टाफ नर्स
  • होम केयर नर्स
  • नर्सिंग ट्यूटर
  • नर्सिंग स्कूल में शिक्षक
  • आईसीयू नर्स
  • सीनियर नर्स एजुकेटर

ये कुछ ही नाम उदाहरण स्वरूप दिए गए हैं। इसके अलावा और भी कई सारे विकल्प होते हैं। जिनमें अच्छे कैरियर की शुरुआत की जा सकती है।

Salary After ANM Course Details In Hindi (एएनएम कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है)

ANM कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब के पद, क्षेत्र एवं अनुभव के अनुसार सैलरी दी जाती है। इसमें अलग अलग पदों में अलग अलग सैलरी होती है।

औसत अनुसार शुरुवात में एएनएम कोर्स के डिग्री प्राप्त करने के बाद लगभग ₹10000 से लेकर ₹20000 तक प्रति माह वेतन मिल सकती है। इस क्षेत्र में अनुभव के साथ वेतन में भी वृद्धि होती है। जिसके बाद कैंडिडेट को लगभग ₹30000 प्रति माह भी मिल सकती है। जो एक सम्मानजनक सैलरी कही जा सकती है।

FAQ.

एएनएम के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

एएनएम कोर्स में प्रवेश करने के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके बाद ही एनएम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

एएनएम की सैलरी कितनी होती है?

एएनएम के बाद शुरुवात में ₹10000 से लेकर ₹20000 तक होती है। बाद में अनुभव प्राप्त करने के बाद ₹30000 तक प्रति माह मिल सकती है।

Pepole Also Searched:

ANM कोर्स me Kya Padhaya jata hai?

ANM ke liye kya eligibility honi chahiye?

ANM ki Kitni salary kya hoti hai?

ANM ka kaam kya hota hai narshing mein?

ANM ki training mein kya hota hai?

ANM Narshing course mein kya padhaya jata hai?

Narshing mein sabse achha course kon sa hota hai?

ANM aur GNM mein kon sa course sabse achha hota hai?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
%d bloggers like this: