BPT Course details and Scope: फीस, कॉलेज, कैरियर, सैलरी की जानकारी in hindi

BPT course details: अगर आप चिकित्सा क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, लेकिन दवाइयों एवं सर्जरी या चिर फाड़ से डरते हैं। तो आपके लिया आज का लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। लेख में हम BPT Course Details In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

लेख में BPT कोर्स को विस्तार से समझाया गया है। जैसे बीपीटी कोर्स क्या है, कोर्स के लिए योग्यता, कोर्स की फीस, कोर्स के लिय प्रमुख कॉलेज, कोर्स के बाद कैरियर विकल्प, कोर्स के बाद सैलरी आदि सभी विषयों पर जानकारी दी गई है। तो आइए जानते हैं BPT Course को विस्तार से।

BPT course full form Details (बीपीटी का फूल फॉर्म क्या होता है)

बीपीटी का फूल फॉर्म Bachelor of Physiotherapy होता है। जिसे हम कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी”।

हिंदी में इसे भौतिक चिकित्सा में स्नातक कहा जाता है।

इसमें “फिजियोथेरेपी” शब्द का इस्तेमाल किया गया है। बीपीटी के फुल फॉर्म को जानने के बाद अब हमारे लिए फिजियोथैरेपी का मतलब जानना जरूरी हो जाता है। जिसकी जानकारी आगे लेख में दी गई है।

Read Also:

What is Physiotherapy Details in Hindi (फिजियोथेरेपी क्या होता है)

फिजियोथेरेपी चिकित्सा क्षेत्र की एक अलग विधि होती है। इस विधि में मरीज को बिना किसी दवाई के स्वस्थ रखने की कोशिश की जाती है। इस विधि में व्यायाम, मालिश, स्ट्रेचिंग, योगा आदि के माध्यम से मानव शरीर को स्वस्थ बनाया जाता है।

इस पद्धति से उपचार करने वाले चिकित्सक को फिजियोथैरेपिस्ट (Physiotherapist) कहा जाता है। जिसके लिए बीपीटी कोर्स किया जाता है। यानि इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट या कैंडिडेट फिजियोथैरेपिस्ट बनता है। BPT कोर्स की जानकारी आगे हम विस्तार से प्राप्त करने वाले हैं।

Read Also: Top 10 Popular Course After 12th in all streams in Hindi

What is BPT Course Details In Hindi (बीपीटी कोर्स क्या है)

BPT medical course एक स्नातक डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट को फिजियोथेरेपी से संबंधित शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। यह कोर्स बैचलर डिग्री में सामिल होता है। फिजियोथैरेपिस्ट बनने के लिए यह एक बेहतर कोर्स मानी जाती है।

वर्तमान समय में बीपीटी कोर्स की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है। हर साल इस कोर्स के माध्यम से अनेकों स्टूडेंट अपने अच्छे कैरियर की शुरुवात कर रहे हैं। भौतिक चिकित्सा में रुचि रखने वाले स्टूडेंट के लिए यह एक अच्छी विकल्प होती है।

BPT Course Eligibility Details In Hindi (बीपीटी कोर्स के लिए योग्यता क्या है)

BPT कोर्स भौतिक चिकित्सा क्षेत्र का अहम कोर्स मानी जाती है। इसमें प्रवेश लेने के लिए स्टूडेंट के पास कुछ प्रमुख योग्यता का होना अनिवार्य है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • स्टूडेंट 12 वीं पास हो
  • 12 वीं में विज्ञान विषय अनिवार्य है
  • विज्ञान में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तीनों विषयों का होना अनिवार्य है
  • 12 वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए
  • स्टूडेंट की आयु कम से कम 17 वर्ष होने चाहिए
  • शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए

ऊपर दिए गए नियम एवं शर्तों के अनुसार स्टूडेंट को बीपीटी कोर्स के योग्य माना जाता है। इन सभी नियमों का पालन करते हुए स्टूडेंट कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं। 

बीपीटी कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में पास करने के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है। उस लिस्ट में स्टूडेंट का नाम देखकर ही एडमिशन दिया जाता है।

BPT Course Duration Details In Hindi (बीपीटी कोर्स की अवधि कितनी होती है)

BPT कोर्स को पूरा करने के लिए 4 साल का समय लगता है। 4 साल के प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट को 6 महीने के लिए अस्पताल में इंटर्नशिप करवाई जाती है। यानि कुल मिलाकर इस कोर्स को पूरा करने में 4.5 वर्ष का समय लगता है।

आपको बता दें कि इंटर्नशिप के दौरान स्टूडेंट या कैंडिडेट की अच्छी प्रदर्शन को देखकर उन्हें उसी हॉस्पिटल या किसी दूसरे हॉस्पिटल में जॉब के अवसर दिए जाते हैं।

BPT Course Fees Details In Hindi (बीपीटी कोर्स की फीस कितनी होती है)

BPT कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेजों में भिन्न भिन्न होती है। सरकारी कॉलेजों में और प्राइवेट या निजी संस्थानों के फीस में काफी अंतर होती है। कई बार कॉलेज में स्टूडेंट के रहने, खाने आदि की सुविधा अनुसार फीस निर्धारित की जाती है।

औसत अनुसार भारत में BPT कोर्स करने के लिए लगभग ₹20,000 से लेकर ₹7,00,000 तक की फीस होती है। आप अपने सुविधा अनुसार एडमिशन ले सकते हैं।

Top College For BPT Course (बीपीटी कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज)

बीपीटी कोर्स के लिए कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं।

ये कुछ प्रमुख नाम दिए गए हैं। इसके अलावा पूरे भारत में और भी कई सारे कॉलेज स्थित हैं जिनमें आप अपने सुविधा अनुसार एडमिशन ले सकते हैं।

Read Also: BSc Nursing Course Details in Hindi [2023]-BSc Nursing क्या है कैसे करें?

Career Options After BPT Course (बीपीटी कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या हैं)

BPT कोर्स करने के बाद स्टूडेंट के पास कई सारे कैरियर विकल्प होते हैं। कोर्स पूरा होने के बाद स्टूडेंट सरकारी एवं प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब पा सकते हैं। स्टूडेंट चाहें तो और आगे चिकित्सा क्षेत्र में कोर्स कर सकते हैं।

बीपीटी कोर्स के बाद मिलने वाली रोजगार या जॉब क्षेत्र की जानकारी उदाहरणस्वरूप नीचे दिए गए हैं।

  • प्राइवेट क्लिनिक
  • सरकारी अस्पताल
  • निजी अस्पताल
  • ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट्स
  • फिटनेस सेंटर
  • स्पोर्ट्स अकैडमी
  • मेडिकल शिक्षण संस्थान
  • आर्मी कैंप

कोर्स के बाद इसके अलावा और भी कई सारे क्षेत्रों में स्टूडेंट या कैंडिडेट को अवसर प्रदान किए जाते हैं।

Top courses 2

Job After BPT Course Details In Hindi (बीपीटी कोर्स के बाद जॉब के पद)

BPT कोर्स को पूरा करने के बाद मिलने वाली जॉब के पद एवं उनके भूमिकाओं का विवरण नीचे दिए गए हैं।

  • थेरेपी मैनेजर
  • कस्टमर केयर असिस्टेंट
  • रिसर्च असिस्टेंट
  • स्पोर्ट्स फिजियो रिहैबिलिटर
  • असिस्टेंट फिजियोथैरेपिस्ट
  • सेल्फ एंप्लॉयड प्राइवेट फिजियोथेरेपिस्ट

ये उदाहरणस्वरूप कुछ ही नाम दिए गए हैं। कोर्स के बाद इसके अलावा और भी कई सारे पद एवं क्षेत्र होते हैं जिनमें अच्छे कैरियर बनाया जा सकता है।

After BPT Course Salary Details In Hindi (बीपीटी कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है)

BPT Course के बाद मिलने वाले जॉब में सैलरी उस जॉब के पद, अनुभव एवं क्षेत्र के अनुसार निर्धारित किया जाता है। भारत में औसत अनुसार एक फ्रेशर फिजियोथैरेपिस्ट को लगभग 2 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक प्रति वर्ष का पैकेज मिल सकता है।

जबकि 2 से 3 साल के अनुभवी फिजियोथैरेपिस्ट को लगभग 10 लाख रुपए तक प्रति वर्ष का पैकेज दिया जाता है। अनुभव के साथ सैलरी में वृद्धि होती है। 

कुल मिलाकर BPT Course एक अच्छे कैरियर विकल्प के रूप में साबित होती है। भौतिक चिकित्सा में रुचि रखने वाले स्टूडेंट इस कोर्स का चयन कर सकते हैं।

FAQ.

BPT का फूल फॉर्म क्या होता है?

बीपीटी का फूल फॉर्म Bachelor of Physiotherapy होता है।

BPT कोर्स की अवधि कितनी होती है?

बीपीटी कोर्स को पूरा करने में 4.5 वर्ष का समय लगता है। इसके अंत में इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है।

BPT कोर्स कौन कर सकता है?

बीपीटी कोर्स करने के लिए आपको 12 वीं कक्षा में विज्ञान विषय लेकर पास करना होगा। जिसके बाद ही आप इस कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं। और अधिक जानकारी हमारी लेख में दी गई है।

BPT कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है?

एक फ्रेशर फिजियोथैरेपिस्ट को लगभग 2 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक प्रति वर्ष का पैकेज मिल सकता है। जबकि 2 साल अनुभव प्राप्त करने के बाद 10 लाख रुपए तक प्रति वर्ष का पैकेज दिया जाता है।

What is BPT for?

बप्त एक ४.५ इयर्स का अंडरग्रेजुएट कोर्स है इस कोर्स में स्टूडेंट को फिजियोथेरेपी से संबंधित शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है।

Is BPT a doctor in India?

नहीं एक फैसिओथेरपिस्ट्स को डॉक्टर के रूप में कंसीडर नहीं किया जा सकता. ये एक रिहैबिलिटेशन प्रोफेशनल्स होते है जो रिहैबिलिटेशन कौंसिल ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत रेजिस्टर्ड होते है.

What is the fee of BPT in India?

Duration4.5 years (including a 6 month compulsory internship)
Intake60
COURSE FEES P.A. for Indian Nationals in Rupees1,61,000
COURSE FEES in US $ For PIO/NRI Students P.A.US $ 3300

What is the BPT course and its duration?

BPT कोर्स को पूरा करने के लिए 4 साल का समय लगता है। 4 साल के प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट को 6 महीने के लिए अस्पताल में इंटर्नशिप करवाई जाती है। यानि कुल मिलाकर इस कोर्स को पूरा करने में 4.5 वर्ष का समय लगता है।

What is the career scope after passing Bachelor of Physiotherapy course from a reputed institute?
कई सारे कैरियर विकल्प होते हैं। स्टूडेंट सरकारी एवं प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब पा सकते हैं।

What is the duration of the BPT course?
कुल मिलाकर इस कोर्स को पूरा करने में 4.5 वर्ष का समय लगता है।

Is NEET compulsory for BPT admission?
नहीं BPT करने के लिए NEET करने की आवश्यकता नहीं है।

What are the top colleges offering Bachelor of Physiotherapy (BPT) courses ?
बीपीटी कोर्स के लिए कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • St John’s Medical College, Bangalore
  • MS Ramaiah Medical College, Bangalore
  • Shri Guru Gobind Singh University, Gurgaon
  • HIMSR New Delhi
  • GSMC Mumbai
  • MMC Chennai
  • LTMMC Mumbai


I want admission to Bachelor of Physiotherapy (BPT). Do I have to clear any exams for that?

NEET and CET are considered in some colleges for admission into their BPT Course.

Related Posts

NREGA Gram Panchayat List 2025:नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट कैसे चेक करें?

आज का आप सभी लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। आज हम Nrega Gram Panchayat List 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। आपको बता दें कि सरकार द्वारा…

NTT Course Details in Hindi: Full Form, Fees, Syllabus, Jobs, Career, Salary [2025]

NTT Course Details in Hindi: यह 1yr. Diploma Course होता जिसे पुरा करके Nursery / Primary Teacher बनते हैं। Full Form, Nursery Teacher Training है। आइए NTT Course को विस्तार…

One thought on “BPT Course details and Scope: फीस, कॉलेज, कैरियर, सैलरी की जानकारी in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

Paytm se loan kaise le 2025 | Paytm se loan kaise liya jata hai | Paytm loan kaise le

Paytm se loan kaise le 2025 | Paytm se loan kaise liya jata hai | Paytm loan kaise le

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2025 की लिस्ट कैसे चेक करे | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List kaise Check kare ! Ujjwala yojana launch date

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2025 की लिस्ट कैसे चेक करे | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana List kaise Check kare ! Ujjwala yojana launch date

Vishwakarma Shram Samman yojana 2025 जल्दी से उठाए लाखों का लाभ, vishwakarma shram samman | Shram samman yojana status

Vishwakarma Shram Samman yojana 2025 जल्दी से उठाए लाखों का लाभ, vishwakarma shram samman | Shram samman yojana status

Ladli Behna Yojana List 2025 | ऐसे देखे लिस्ट में अपना नाम ! Ladli Behna Yojana New List 2023

Ladli Behna Yojana List 2025 | ऐसे देखे लिस्ट में अपना नाम ! Ladli Behna Yojana New List 2023

Nrega Job Card list 2025 >> ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

Nrega Job Card list 2025 >> ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

Best Budget Smartphones Under ₹15,000 in India

Best Budget Smartphones Under ₹15,000 in India
%d bloggers like this: